इस धाकड़ बल्लेबाज के सामने खौफ खाते हैं पूरी दुनिया के बॉलर्स, टी 20 में एक के बाद एक जड़े थे 18 छक्के

नई दिल्ली: क्रिकेट की दुनिया में खतरनाक बल्लेबाजों की सूची में शामिल वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्हें सिक्सर किंग के नाम से जाना जाता है। चार साल पहले गेल ने क्रिकेट की दुनिया में एक बड़ा कारनामा किया था।



दरअसल, सिक्सर किंग क्रिस गेल ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में रंगपुर राइडर्स और ढाका डायनामाइट्स की बीच हुए मुकाबले में नया करिश्मा रच दिया था। इस मैच में क्रिस गेल ने रंगपुर राइडर्स की तरफ से खेलते हुए 18 छक्के लगाए थे। उनकी तूफानी बल्लेबाजी का आलम ये था कि उन्होंने 69 गेंद में 146 ठोके थे, जिसमें पांच चौके भी जड़े थे। यानि के 146 में से 128 रन तो सिर्फ बाउंड्री से ही आए थे। गेल की टीम ने यह मुकाबला 57 रन से जीत लिया था।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

क्रिस गेल ने जब एक पारी में 18 छक्के लगा दिए। इसी के साथ उन्होंने टी20 की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया। गेल ने आईपीएल 2013 में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हुए पुणे वॉरियर्स के खिलाफ 17 छक्के जड़ते हुए 175 रन बनाए थे, जो आज भी टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

गेल हमेशा से ही अपने तूफानी अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उनकी धाकड़ बल्लेबाजी के सभी कायल हैं। गेल जब भी क्रीज पर मौजूद होते हैं। बॉलर्स उनसे थर-थर कांपते हैं। गेल खड़े-खड़े लंबे छक्के लगाने के लिए फेमस हैं। इस खिलाड़ी ने दुनिया के हर मैदान पर अपनी छाप छोड़ी है।

error: Content is protected !!