शनैल द्वारा लीना नायर को ग्लोबल सीईओ बनाने के बाद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया, “सिर्फ सिलिकॉन वैली नहीं, फैशन की दुनिया को भी भारतीय सीईओ का ‘गुड वायरस’ लग गया है।” उन्होंने लिखा, “शानदार लीना!…हमें गौरवान्वित करती रहो।” इससे पहले, पेप्सिको की पूर्व चेयरमैन व सीईओ इंदिरा नूई ने भी नायर को बधाई दी थी।









