सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास में थर्ड अंपायर द्वारा आउट दिए जाने वाले पहले बल्लेबाज़ थे। 1992 में दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान पहले टेस्ट में सचिन को टीवी अंपायर कार्ल लिबेनबर्ग ने रन-आउट दिया था। सचिन सिंगल लेना चाहते थे लेकिन रवि शास्त्री ने उन्हें वापस भेज दिया और तब तक जॉन्टी रोड्स ने गेंद विकेट पर मार दी थी।
भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 2021-22 रविवार से शुरू होगा.