YouTube ने भारत में साल 2021 के सबसे ज्यादा पॉपुलर क्रिएटर्स, वीडियो और ट्रेंड्स के बारे में अनाउंस कर दिया है. इस साल गेमर्स ने टॉप क्रिएटर्स में अपनी एक खास पहचान बनाई है. YouTube ने न्यूज एजेंसी IANS को बताया कि पॉपुलर क्रिएटर्स की लिस्ट जारी करने का मकसद नए क्रिएटर्स को इंस्पायर करना है.
कंपनी ने आगे बताया कि YouTube का यूज करके उनके व्यूअर्स नई स्किल्स, नए पैशन और फैमली और फ्रेंड्स के साथ देखे जाने वाले कंटेंट को डिस्कवर कर रहे हैं. Round2Hell की 40 मिनट लंबी हॉरर-कॉमेडी zombie apocalypse शॉर्ट फिल्म #1 ट्रेंडिंग वीडियो बनी.
यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर A2 Motivation प्लेटफॉर्म पर सबसे अधिक फेमस वीडियो बनाने के तौर पर उभरे. इसके अलावा YouTube पर Bhuvan Bam (BB Ki Vines) की वेब-सीरीज Dhindora, तेलगु चैनल्स Filmymoji and Funmoji, The Viral Fever (TVF) का वेब शो Aspirants, Dice Media की Operation MBBS and Clutch यूट्यूब पर इस साल टॉप शो बन कर उभरे.
कंपनी ने बताया कि साल 2021 ने दिखाया कि चैलेंजिंग टाइम में भी कंपनी का इकोसिस्टम क्रिएटिविटी दिखाने का मौका दिया. YouTube हमारी लाइफ, कल्चर का जरूरी हिस्सा बन गया है. यहां पर पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर्स की लिस्ट बता रहे हैं.
2021 में सबसे ज्यादा पॉपुलर YouTube क्रिएटर्स –
Total Gaming
Techno Gamerz
Jkk Entertainment
Crazy XYZ
A_S Gaming
LOKESH GAMER
MR. INDIAN HACKER
Village Cooking Channel
Round2hell
Gyan Gaming
Top Breakout Creators –
Harpreet SDC
ADITECH
The Viral Fever
Family Fitness
Star Gamers
Jeki Khan Khatri
Flight Gamer
Rai Live
Dance with Alisha
Ayush Yadav
भारत में साल 2021 में सिंगर Jubin Nautyal का सुपर हिट सॉन्ग Lut Gaye सबसे ज्यादा बार देखा गया. अंकुश राजा और शिल्पी राज का भोजपुरी गाना कुंवारे में गंगा नहईले बानी साल 2021 सबसे ज्यादा देखे जाने वाले सॉन्ग में नंबर 2 पर रहा. तीसरे स्थान पर रैपर बादशाह का पानी-पानी सॉन्ग रहा.