कोहली की कप्तानी में इन खिलाड़ियों का टीम में बोलता था सिक्का, रोहित शर्मा उन्हें दिखाएंगे बाहर का रास्ता?

नई दिल्ली:  दुनिया के धाकड़ बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं। टी20 टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया है। वहीं, अब रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया है। कोहली की कप्तानी में टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिनका सिक्का बोलता था। लेकिन अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा देंगे?भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की गिनती हमेशा ही विराट कोहली के फेवरेट खिलाड़ियों में होती है। चहल आईपीएल (IPL) में आरसीबी (RCB) की तरफ से खेलते हैं। ये घातक स्पिनर बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहा है। उनके गेंदों पर विपक्षी बल्लेबाज जमकर रन बटोर रहे हैं। इस खिलाड़ी को टी20 वर्ल्ड 2021 में भी जगह नहीं मिली थी। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में भी इस प्लेयर को केवल एक मैच ही खेलने का मौका मिला था। घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर ली है। राहुल चाहर  आईपीएल में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हैं। ऐसे में रोहित उन्हें भारतीय टीम में मौका दे सकते हैं। राहुल को टी20 वर्ल्ड में भी जगह मिली थी। चहल ने अपनी फिरकी के जादू से टीम



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

मोहम्मद सिराज ने तीनों ही फॉर्मेट में विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। वह आईपीएल में आरसीबी की तरफ से खेलते हैं और उन्हें इस बार आरसीबी की टीम ने रिटेन भी किया है। सिराज ने भारत के लिए 10 टेस्ट मैचों में 33 विकेट लिए हैं। सिराज की गिनती विराट के खास खिलाड़ियों में होती है। रोहित उन्हें बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं। आईपीएल के दूसरे फेस में सिराज का प्रदर्शन भी उनके नाम के अनुरूप नहीं रहा था। आवेश और हर्षल पटेल जैसे युवाओं ने धमाकेदार खेल का प्रदर्शन किया है, उन्हें रोहित टीम में शामिल कर सकते हैं।
स्टार ऑलराउंडर विजय शंकर ने टी20 और वनडे क्रिकेट में भारत के लिए विराट कोहली की कप्तानी में ही डेब्यू किया था, लेकिन ये खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से टीम से अंदर बाहर होता रहा है। विजय शंकर पिछले दो साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, उनकी जगह शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर ने ले ली है। रोहित प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर की तारीफ कर चुके हैं। रोहित शर्मा के कप्तान बनते ही इस खिलाड़ी के करियर पर तलवार लटकती हुई दिखाई दे रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

error: Content is protected !!