बीसीसीआई और राष्ट्रीय चयन समिति ने विराट कोहली को वनडे फॉर्मेट कप्तानी से हटा दिया है. अब रोहित शर्मा सीरीज ओवरों के फॉर्मेट में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे.
विराट कोहली (Virat Kohli) से वनडे फॉर्मेट की कप्तानी छीन ली गई है. उनके स्थान पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टीम की कमान सौंप दी गई है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने कोहली को स्वेच्छा से वनडे टीम की कप्तानी छोड़ने के लिए 48 घंटों का इंतजार किया, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. आखिरकार 49वें घंटे में रोहित शर्मा को यह कप्तान नियुक्त कर दिया गया.
रोहित शर्मा को कप्तानी सौंपे जाने के बाद पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का बयान सामने आया है. रवि शास्त्री ने कहा, “विराट कोहली किसी को इंप्रेस करने के बारे में नहीं सोचते. कोहली वही करते हैं, जो उनकी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ होता है.”
रवि शास्त्री ने आगे कहा, “हम दोनों की सोच एक थी. साल 2014 में भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी ही एकमात्र बड़ा नाम थे… और कौन था? कौन सुपरस्टार बन सकता था… विराट कोहली और रोहित शर्मा… लिमिडेट फॉर्मेट के साथ टेस्ट क्रिकेट में दोनों का प्रदर्शन शानदार रहा.”
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा बने उप कप्तान: दक्षिण अफ्रीका के साथ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 26 दिसंबर से शुरू होने वाली है, जिसके लिए भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान हो चुका है. विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम में रोहित शर्मा को अजिंक्य रहाणे की जगह उपकप्तान बनाया गया है.
इसके साथ ही, शर्मा को वनडे की कमान सौंपी गई है. अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को खराब फॉर्म के बावजूद टीम में शामिल किया गया है. भारवींद्र जडेजा, शुभमन गिल, राहुल चाहर और अक्षर पटेल चोटिल हैं, जिसके कारण किसी भी प्रारूप में उपलब्ध नहीं हो पाएंगे.