जवाद तूफान के असर से बदला मौसम, कुछ घंटों बाद छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में होगी बारिश

रायपुर. जवाद तूफान के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम में जबरदस्त बदलाव हुआ है। जिसके असर से आज और कल बारिश के आसार है। जवाद तूफान के कारण शुक्रवार से बादल छाए हुए हैं। जिसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई है, वहीं कुछ घंटों बाद प्रदेश के कई इलाकों में में बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार से ही प्रदेश की हवा में नमी बढ़ गई है। सुकमा और जशपुर में बादल छाए रहे। वहीं रविवार तक मौसम में किसी तरह के कोई बदलाव के आसार नहीं है। बादल होने के कारण पूरे प्रदेश के तापमान में बदलाव के आसार। रात के तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार है।



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Teacher Suspend : शिक्षक जगन्नाथ पाटले को DEO ने सस्पेंड किया, ...इस मामले में हुई कार्रवाई... देखिए आदेश..

error: Content is protected !!