Year Ender 2021, साल 2021 में गेंदबाजों के साथ-साथ बल्लेबाजों का भी जलवा रहा. 11 दिसंबर तक 2 फॉर्मेट में खिलाड़ी हजार रन पूरा कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अलग ही रफ्तार में नजर आ रहे हैं.



Year Ender 2021, Most Runs In Calendar Year (Test, T20I & ODI): साल 2021 क्रिकेट जगत के लिए बेहद खास रहा. इस दौरान कई रिकॉर्ड्स बने और कई टूटे. जहां एक तरफ गेंदबाजों ने पूरे साल में 14 हैट्रिक चटकाई, वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजों ने भी खूब चमक बिखेरी. 11 दिसंबर तक टेस्ट और टी20 फॉर्मेट में दो बल्लेबाज 1 हजार रन पूरा कर चुके हैं, इनमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और जो रूट (Joe Root) का नाम शामिल है.
वनडे फॉर्मेट में 11 दिसंबर तक पॉल स्टर्लिंग (Paul Stirling) सर्वाधिक 705 रन बना चुके हैं. आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने 14 पारियों में 3 शतक और 2 अर्धशतक जड़े हैं. वहीं साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज जानेमन मलान (Janneman Malan) 7 इनिंग में 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 509 रन बना चुके हैं. टॉप-5 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज नहीं है.
एकदिवसीय क्रिकेट में इस साल सबसे अधिक रन
खिलाड़ीपारियांरनशतकअर्धशतकपॉल स्टर्लिंग1470532जानेमन मलान750922तमीम इकबाल1246414टॉम हैक्टर1445404एंड्रू बालबर्नी1442113
बात अगर टी20 फॉर्मेट की करें, तो इसमें पाकिस्तानी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान हजार रन पूरा करने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. रिजवान ने 23 पारियों में 8 बार नाबाद रहते हुए 1123 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 10 अर्धशतक जड़े. उनके हमवतन बाबर आजम (Babar Azam) इस कैलेंडर ईयर 853 रन बना चुके हैं.
टी20 अंतर्राष्ट्रीय में इस साल सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
खिलाड़ीपारियांरनशतकअर्धशतकमोहम्मद रिजवान231123110बाबर आजम2385318मार्टिन गप्टिल1867805मिचेल मार्श2062706जोस बटलर1458915
टेस्ट क्रिकेट में जो रूट (Joe Root) एकमात्र हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज हैं. रूट ने 25 पारियों में अब तक 1544 रन बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) 21 इनिंग में 906 रन के साथ दूसरे, जबकि दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) 902 रन के साथ तीसरे पायदान पर मौजूद हैं.
कैलेंडर ईयर-2021 में सर्वाधिक रन बनाने वाले क्रिकेटर (टेस्ट)
खिलाड़ीपारियांरनशतकअर्धशतकजो रूट25154462रोहित शर्मा2190624दिमुथ करुणारत्ने1390243रिषभ पंत1970615आबिद अली1569522
टेस्ट फॉर्मेट में इस साल रिषभ पंत ने 19 पारियों में 706 रन बनाए हैं. पंत टेस्ट क्रिकेट में 1 शतक और 5 अर्धशतक जड़ चुके हैं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर आबिद अली 15 पारियों में 2 सेंचुरी और इतनी ही फिफ्टी जड़कर 695 रन बना चुके हैं.






