नई दिल्ली. साल 2021 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से क्रिकेट के तीनों फार्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारतीय ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बाजी मारी और पहले नंबर पर रहे। इस साल क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में रोहित शर्मा ने कुल 1420 रन बनाए। इनमें से उनका प्रदर्शन टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा अच्छा रहा तो वहीं इस साल उन्होंने सिर्फ 3 वनडे मैच ही खेले, वहीं टी20 मैचों में भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहा।
रोहित का साल 2021 में क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में प्रदर्शन
रोहित शर्मा की बात करें तो साल 2021 में उन्होंने भारत के लिए 11 टी20 मुकाबले खेले और इसमें उन्होंने 38.54 की औसत से 424 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतकीय पारी खेली और उनका बेस्ट स्कोर 74 रन रहा। वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा को साल 2021 में सिर्फ 3 वनडे मुकाबलों में शिरकत करने का मौका मिला। इन तीन मैचों में 30 की औसत से उन्होंने 90 रन बनाए थे और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 37 रन रहा था।
इस साल टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन इसी प्रारूप में बनाए। वो इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रहे। हिटमैन ने साल 2021 में भारत के लिए खेले 11 टेस्ट मैचों की 61 पारियों में 906 रन बनाए। इस साल टेस्ट मैचों में उनका औसत 47.68 का रहा था जबकि 161 रन उनकी सबसे बड़ी पारी रही थी। टेस्ट क्रिकेट में इस साल रोहित शर्मा ने 2 शतकीय जबकि 4 अर्धशतकीय पारी खेली।
साल 2010 के बाद से ये पहला मौका है जब रोहित शर्मा एक साल में क्रिकेट की तीनों प्रारूपों को मिलाकर भारत के लिए रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर रहे। इस दौरान सबसे ज्यादा विराट कोहली ने ये कमाल 8 बार किया।
साल 2010 से 2021 तक भारत के लिए हर साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज –
2010- सहवाग (1868)
2011- कोहली (1644)
2012- कोहली (2186)
2013- कोहली (1913)
2014- कोहली (2286)
2015- रहाणे (1352)
2016- कोहली (2595)
2017- कोहली (2818)
2018- कोहली (2735)
2019- कोहली (2455)
2020- केएल राहुल (847)
2021- रोहित शर्मा (1420)