छत्तीसगढ़ में मिले ओमिक्रॉन के 15 और नए मरीज, राजधानी रायपुर सहित इन जिलों में मिले संक्रमित…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़ों में कमी देखने को मिल रहा है तो वहीं दूसरी ओर ओमिक्रॅन वेरिएंट के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच खबर आ रही है कि छत्तीसगढ़ में ओमिक्रोन के 15 नए मरीज मिले हैं।



मिली जानकारी के अनुसार, ओमिक्रॉन के 15 नए मरीजों में से बिलासपुर में 8, राजनांदगांव में 6 और रायपुर में एक मरीज शामिल हैं। 15 नए मरीजों की पुष्टि के साथ ही प्रदेश में ओमिक्रॉन के कुल मरीजों की संख्या 36 हो गई है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : CMHO डॉ. मनोज बर्मन का निधन, रायपुर के आवास में हुआ निधन, हार्ट अटैक से हुई CMHO की मौत

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में आज को 5661 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 5325 मरीज स्वस्थ हुए हैं। 11 मरीजों की इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में पॉजिटिव दर 11 प्रतिशत हो गई है, वहीं प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 31,181 हो गई है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : आदतन बदमाश गौरी उर्फ रोहित बर्मन को 1 साल के लिए जिलाबदर किया गया

error: Content is protected !!