इस सरकारी स्कूल के 85 बच्चे मिले कोरोना संक्रमित, मचा हड़कंप, कंटेनमेंट जोन बना विद्यालय

नई दिल्ली: देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अलग-अलग राज्यों से बड़ी संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं। स्कूली बच्चे भी लगातार कोरोना की जद में आ रहे है। इसी बीच उत्तराखंड के नैनीताल के सुयालबाड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 85 बच्चे एक साथ कोरोना पॉजिटिव मिले है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया। सभी बच्चों को आइसोलेट कर दिया गया है।



इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित करीब 11 नौनिहाल कोरोना संक्रमित मिलने के बाद विशेष शिविर लगाकर 496 बच्चों के स्वैब के नमूने लिए गए। इसके बाद शनिवार को मिली रिपोर्ट में विद्यालय के 85 नौनिहाल कोरोना संक्रमित पाए गए है।

वहीं अब विद्यालय को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। वहीं अब बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने भी तैयारियां तेज कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार संक्रमित पाए गए छात्रों को स्कूल में ही आइसोलेट करने की तैयारी चल रही है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत सभाकक्ष में 5 कर्मचारियों को शॉल, मोमेंटो, श्रीफल भेंटकर सम्मान पूर्वक दी गई विदाई, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्य, सरपंच सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

error: Content is protected !!