तबला वादक पंडित अनिंदो चटर्जी ने पद्मश्री पुरस्कार लेने से मना कर दिया है। उन्होंने कहा, “मेरे कई समकालीन और जूनियर्स को वर्षों पहले इन अवॉर्ड्स से नवाज़ा जा चुका है…मुझे खेद है लेकिन मैं यह (पुरस्कार) अभी स्वीकार नहीं कर सकता।” बकौल अनिंदो, अगर यह पुरस्कार 10 साल पहले दिया जाता तो स्वीकार कर लेता।
अनिंदो को 2002 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार दिया गया था