रायपुर. सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। छत्तीसगढ़ शासन के योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के अंतर्गत सहायक संचालक के 10 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से आवेदन मंगाए जाएंगे।
परीक्षा को लेकर पीएससी ने दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। वहीं निर्देश के अनुसार 28 जनवरी से आवेदन की प्रकिया शुरू होगी। उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा व साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। नोटिफिकेशन के अनुसार 300 नंबरों की परीक्षा होगी, जबकि 30 अंक का साक्षात्कार होगा।
इसी तरह चिकित्सा शिक्षा विभाग के तहत साइंटिफिक ऑफिसर के एक पदा पर भर्ती होगी। आवेदन की प्रक्रिया 18 जनवरी से शुरू होगी । इसे लेकर भी पीएससी से निर्देश जारी किए गए हैं।