छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए कई अहम निर्देश… पढ़िए…

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है, जिससे सरकार भी चिंतित है। ऐसे में सीएम ने मंत्रियों से अपने प्रभार वाले जिलों में स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना से निपटने के लिए सभी सरकारी अस्पतालों में व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

सीएम भूपेश के निर्देश के बाद सभी मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों में लगातार बैठ कर ले रहे हैं। सरकार ने कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी की है। संक्रमण के हिसाब से शहरों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा रहा है। 5 प्रतिशत से अधिक कोरोना संक्रमण वाले इलाकों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे नाइट कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है, वहीं बीजेपी ने सरकारी तैयारियों को नाकाफी बताया है।

इसे भी पढ़े -  CG IPS Transfer : छग के कई जिलों के SP बदले गए,पुलिस विभाग ने आदेश जारी किया, देखिए आदेश... किन्हें, कहां भेजा गया...

error: Content is protected !!