मशहूर अभिनेत्री के बेटे ने महज 26 साल की उम्र में कर ली खुदकुशी, फिल्म जगत में शोक की लहर

वॉशिंगटन:  कला जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल म्युजिक डायेक्टर इयान एलेक्जेंडर जूनियर ने महज 26 साल की उम्र में खुदकुशी कर ली है। इस बारे में इयान के परिवार की ओर से एक बयान जारी करके जानकारी दी गई है।



परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इयान दूसरों की जिंदगी में खुशी के बारे में हमेशा सोचने वाले व्यक्ति थे, हमारा परिवार इस मुश्किल समय में निजता और सम्मान की अपेक्षा करता है। बता दें कि इयान एलेक्जेंडर अभिनेत्री-डायरेक्टर रेगिना किंग के बेटे थे। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इयान ने कैसे आत्महत्या की है और उनके इस कदम के पीछे की वजह क्या है।

इसे भी पढ़े -  Apple के फोल्डेबल iPhone को लेकर सामने आई बड़ी जानकारी, जानें डिटेल

बता दें कि एलेक्जेंडर का जन्म 19 जनवरी 1996 को हुआ था। वह किंग्स परिवार के एकमात्र संतान थे। रेगिना का की शादी इयान एलेक्जेंडर सीनियर से हुई थी, दोनों ने बेटे इयान एलेक्जेंडर जूनियर को जन्म दिया था। हालांकि 2007 में रेगिना का एलेक्जेंडर से तलाक हो गया था, जिसके बाद वह मैलकॉम जमाल वॉर्नर के साथ 2013तक संबंध में रहीं। इयान जूनियर की बात करें तो वह डेसड्यून नाम के बैंड के तहत बतौर डीजे काम कर रहे थ। वह इसी महीने लॉस एंजिलिस में कई शो करने की तैयारी कर रहे थे। पिछले ही हफ्ते उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक ट्रैक शेयर किया था। एलेक्जेंडर को अक्सर उनकी मां के साथ रेड कार्पेट इवेंट में देखा जाता था।

इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!