Hardik Pandya Come Back: ‘मेरा टारगेट ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर T20 WC जीतना’, वापसी पर बोले हार्दिक पंड्या

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या फिट होकर टीम इंडिया में लौटने को तैयार हैं. अपने कमबैक पर उन्होंने कहा कि उनकी पूरी तैयारी इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को लेकर ही है. हार्दिक ने कहा कि उनका टारगेट है ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में जिताना.



28 साल के हार्दिक पंड्या के लिए पिछला आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था. उन्होंने चोट के चलते गेंदबाजी नहीं की थी, जबकि बल्लेबाजी में भी वे बुरी तरह फ्लॉप रहे थे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी.

आईपीएल में पहली बार कप्तानी करते दिखेंगे हार्दिक

इसी खराब प्रदर्शन के चलते आईपीएल की मुंबई इंडियंस टीम ने हार्दिक को रिटेन नहीं किया था. इसके बाद नई टीम अहमदाबाद ने हार्दिक को अपनी टीम में ड्रॉफ्ट किया और कप्तान भी बना दिया. हार्दिक अब पहली बार आईपीएल में कप्तानी करते दिखेंगे. अहमदाबाद टीम ने हार्दिक पंड्या और अफगानिस्तानी स्पिनर राशीद खान को 15-15 करोड़ रुपए में ड्रॉफ्ट किया. उनके अलावा टीम में शुभमन गिल को भी शामिल किया, जिन्हें 8 करोड़ रुपए मिलेंगे.

टी20 वर्ल्ड कप जीतना मेरा जुनून
इकोनॉमी टाइम्स ने हार्दिक के हवाले से लिखा- हां, यही मेरा प्लान है. मेरा मुख्य लक्ष्य है कि मेरा पीक टाइम टी20 वर्ल्ड कप के दौरान ही रहे. मेरी सारी ट्रेनिंग, प्लानिंग और तैयारी भी इसी को ध्यान में रखकर हो रही है. मैं देश के लिए टी20 वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं. इसी से मुझे सच्ची खुशी मिलेगी और मैं गौरव महसूस करूंगा. यह मेरे लिए एक जुनून की तरह है.

हार्दिक ने कहा कि वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर आईपीएल मेरे लिए बड़ा प्लेटफॉर्म होगा. यहीं से मुझे वर्ल्ड कप की तैयारी करने का सही मौका मिलेगा. लेकिन मेरी पूरी मेहनत भारतीय टीम और वर्ल्ड कप के लिए है.

12-13 फरवरी को होगी मेगा ऑक्शन
इस बार मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होनी है. इसके बाद आईपीएल मार्च के आखिरी हफ्ते से शुरू होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो पहला मैच 26 मार्च को हो सकता है. इस बार आईपीएल में दो नई टीमें अहमदाबाद और लखनऊ भी शामिल होंगी.

पीठ की चोट से परेशान हैं हार्दिक पंड्या
हार्दिक पंड्या की दो साल पहले पीठ की सर्जरी हुई थी. पिछले साल यही चोट दोबारा उभर आई थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन में भी लगातार गिरावट देखने को मिली. चोट से ठीक होने के बाद हार्दिक ने बेहद ही कम गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी में भी वे कमाल नहीं दिखा सके. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके प्रदर्शन की जमकर आलोचना हुई थी. हालांकि अब हार्दिक अगले आईपीएल सीजन में बतौर कप्तान खेलते दिखेंगे.

error: Content is protected !!