टीम इंडिया ने पिछले अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला लेते हुए बांग्लादेश के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होना है।टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और बांग्लादेश को 111 रनों पर ही समेट दिया। भारत की ओर से रवि कुमार ने तीन जबकि विकी ओस्तवाल ने दो विकेट लिए। जवाब में भारत ने 30.5 ओवर में पांच विकेट पर 117 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से अंगऋषि रघुवंशी ने सबसे ज्यादा 44 रनों का योगदान दिया। रवि कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच 2 फरवरी को खेला जाना है।
ALL UPDATES
12.37 AM: कौशल ताम्बे ने 30.5 ओवर में छक्का जड़ टीम इंडिया को पांच विकेट से जीत दिलाई। ताम्बे 11 और कप्तान यश धूल 20 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। भारत ने पांच विकेट से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।12.13 AM: 25.1 ओवर में भारत ने पांचवां विकेट गंवा दिया है। राज बावा रिपन मंडल का चौथा शिकार बने। भारत अभी भी जीत से 15 रन दूर है। कप्तान यश धुल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं, उनका साथ देने कौशल ताम्बे आए हैं।
12.03 AM: रिपन मंडल की गेंद पर सिद्धार्थ यादव ने इफ्तखार हुसैन को कैच थमा बैठे। भारत ने इस तरह से 82 रनों पर चौथा विकेट गंवा दिया है। टीम इंडिया जीत से अभी भी 30 रन दूर है।
11.50PM: भारत का तीसरा विकेट उपकप्तान शेक रशीद के रूप में गिरा, जो 59 गेंदों में 26 रन बनाकर रिपोन मोंडोल की गेंद पर मोगम्मद फहीम के हाथों कैच आउट हो गए। हालांकि, भारत अभी भी अच्छी स्थिति में है और टीम को महज 37 रनों की दरकार है।
11.45PM: 112 रन के जवाब में भारत को भले ही खराब शुरुआत मिली थी, लेकिन टीम ने 20 ओवर में सिर्फ 2 ही विकेट खोए और 70 रन बना लिए। हालांकि, दूसरा विकेट 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर गिरा, जब अंगक्रिस रघुवंशी 65 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए।
11.17PM: भारत के बल्लेबाज संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि उनके सामने बड़ा लक्ष्य नहीं है। यही कारण है कि उन्होंने 14 ओवर में 33 रन बनाए हैं और कोई जोखिम नहीं उठाया है।
10.50PM: भारत की टीम ने 9 ओवर में 21 रन बना लिए हैं। अच्छी बात ये है कि भारत के ओपनर अंगक्रिस रघुवंशी और उपकप्तान शेक रशीद क्रीज पर हैं। जीत के लिए अभी भी 91 रन बनाने हैं।
10.30PM: भारत की टीम ने 4 ओवर में 1 विकेट खोकर 5 रन बना लिए हैं। इस वक्त क्रीज पर अंगक्रिस रघुवंशी और शेक रशीद क्रीज पर हैं।
10.20PM: 112 रन के जवाब में भारत का पहला रन तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर बना। यहां तक कि इससे पहले भारत का एक विकेट भी गिर चुका था।
10.15PM: 112 रन के जवाब में भारत को पहला झटका हरनूर सिंह के रूप में लगा, जो बिना खाता खोले तंजिम हसन साकिब की गेंद पर मोहम्मद फहीम के हाथों कैच आउट हो गए।
9.45PM: बांग्लादेश की टीम ने आठवें विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की, लेकिन अगले तीन विकेट 5 रन के अंदर गिर गए। आठवां विकेट एसएम मेहरूब के रूप में गिरा, जो 30 रन बनाकर रघुवंशी की गेंद पर दिनेश बाना के हाथों स्टंप आउट हुए। वहीं, नौवीं सफलता भारत को रन आउट को रूप में मिली, जब 16 रन के निजी स्कोर पर अशिकुर जमान आउट हुए। आखिरी विकेट भारत को राजवर्धन हंगरगेकर ने दिलाया, जब उन्होंने तंजिम हसन सकिब को 2 रन पर विकी ओस्तवाल के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह बांग्लादेश की टीम 111 रन पर ढेर हो गई।
9.25PM: बांग्लादेश का स्कोर 100 रन के पार हो गया है। भारत को 8वें विकेट की तलाश है।
8.55PM: बांग्लादेश की टीम ने 7 विकेट गिरने के बाद संभलना शुरू कर दिया है और 29 ओवर में 78 रन बना लिए हैं। अगर भारतीय टीम बांग्लादेश को जल्दी समेट देती है तो फिर जीतना आसान हो जाएगा।
8.30PM: बांग्लादेश की टीम के सात विकेट महज 56 रन के कुल स्कोर पर गिर गए हैं। कुशल तांबे ने रकीबुल हसन को 7 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया और जल्द ही एच मुल्लाह 17 रन बनाकर रन आउट हो गए। 24 ओवर के बाद बांग्लादेश की अंडर 19 टीम का स्कोर 60 रन पर 7 विकेट है।
08.00PM: विकी ओस्तवाल ने एक ही ओवर में बांग्लादेश की टीम के दो बल्लेबाजों को चलता किया और अब बांग्लादेश की आधी टीम महज 37 रन पर सिमट गई है। ओस्तवाल ने अपने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर पहले 9 रन के निजी स्कोर पर अरिफुल इस्लाम को दिनेश बाना के हाथों कैच आउट कराया और फिर इसी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने मोहम्मद फहीम को चलता किया, जो खाता भी नहीं खोल सके।
7.25PM: भारत के तेज गेंदबाज रवि कुमार ने बांग्लादेश का तीसरा विकेट चटकाया। उन्होंने पीएन नाबिल को कुशल तांबे के हाथों 7 रन के निजी स्कोर पर आउट किया और भारत को तीसरी सफलता दिलाई।
07.05PM : बांग्लादेश का दूसरा विकेट इफ्तखर हुसैन के रूप में गिरा, जो 17 गेंदों में सिर्फ एक रन बनाकर रवि कुमार के ही शिकार बने। उनका कैच उपकप्तान शेख रशीद ने पकड़ा। इस समय 6 ओवर में बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर 12 रन बनाए हैं।
6.45 PM : बांग्लादेश को पहला झटका दूसरे ही ओवर में लगा जब ओपनर महफिजुल इस्लाम को रवि कुमार ने 2 रन पर बोल्ड किया।
6.40 PM: बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। ओपनर के तौर पर महफिजुल इस्लाम और इफ्तखर हुसैन इफ्ती के तौर पर उतरे।
Bangladesh U19 की Playing XI
महफिजुल इस्लाम, इफ्तखर हुसैन इफ्ती, प्रांतिक नैवर्स नाबिल, एच मुल्लाह, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम मेहरोब, रकिबुल हसन (कप्तान), अशिकुर जमान, तंजिम हसन शाकिब और रिपोन मोंडोल
India U19 की Playing XI
अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, यश ढुल (कप्तान), राज बावा, कुशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), अनीश्वर गौतम, विकी ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, वसु वत्स और रवि कुमार।