जांजगीर-चांपा जिला सीएमआर में चावल जमा कराने में प्रदेश में अव्वल, जानिए उपलब्धि के आंकड़े…

जांजगीर-चांपा. मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए धान का तेजी से उठाव भी किया जा रहा है। जांजगीर-चांपा जिले में सीएमआर के अंतर्गत नान सेंट्रल-नान स्टेट और एफसीआई में कुल 1,01,277 मीटरिक टन चावल जमा कराया जा चुका है। सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में जांजगीर-चांपा जिला प्रदेश में अव्वल है।



मार्कफेड के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, जांजगीर-चांपा जिले में उपार्जन केन्द्रों से 285 राईस मिलरों द्वारा धान का उठाव किया गया है। इन मिलरों को 3,96,313 मीटरिक टन धान का डीओ जारी किया गया है। साथ ही 1,20,163 मीटरिक टन के लिए परिवहन आदेश जारी किए गए हैं। जांजगीर-चांपा जिले में नान सेंटल में 10515, नान स्टेट में 9375, एफसीआई में 80,785 इस प्रकार कुल 1,01,277 मीटरिक टन चावल जमा किया गया है।

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Breaking News : अकलतरा से दुष्कर्म का आरोपी फरार होने का मामला, 3 आरक्षक निलंबित, एसपी ने जारी किया आदेश... नगर सैनिक पर कार्रवाई करने भेजा गया प्रतिवेदन

इसी प्रकार धमतरी जिला सीएमआर में चावल जमा करने के मामले में दूसरे स्थान पर है। धमतरी जिले में नान सेंट्रल में 16,722, नान स्टेट में 15,868 तथा एफसीआई में 49,414 इस प्रकार कुल 82 हजार 03 मीटरिक टन चावल जमा किया गया है। रायपुर जिला सीएमआर में चावल जमा कराने के मामले में तीसरे स्थान पर है। रायपुर जिले में नान सेंट्रल में 2885, नान स्टेट में 2738 एवं एफसीआई में 75373 इस प्रकार कुल 80,996 मीटरिक टन चावल जमा कराया गया है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : धान खरीदी सहकारी समिति कर्मचारी संघ की हड़ताल समाप्त, सोमवार से सभी कर्मचारी लौटेंगे ड्यूटी पर, कलेक्टर जन्मेजय महोबे को संघ ने सौंपा पत्र, धान खरीदी व्यवस्था कल से सुचारू रूप से होगी संचालित, जिले में बनाए गए हैं 129 धान खरीदी केंद्र

error: Content is protected !!