Mithun Chakraborty को याद आए स्ट्रगल के दिन, बोले- पार्टियों में डांस कर पेट भरता था

मिथुन चक्रवर्ती हिंदी सिनेमा के वो सितारे हैं जिनके अभ‍िनय और डांस ने आज भी लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना रखी है. मिथुन के कर‍ियर स्ट्रगल से लोग वाक‍िफ हैं, पर उनके इस मुश्क‍िल दौर की कुछ बातों से लोग आज भी अनजान हैं. हुनरबाज देश की शान शो में मिथुन ने अपने उन्हीं पुराने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है.



शो में एक कंटेस्टेंट आकाश सिंह ने पोल एक्ट के बाद अपने स्ट्रगल की दास्तां सुनाई. कंटेस्टेंट की इमोशनल कहानी सुन मिथुन भी भावुक हो गए. एक्टर ने बताया कि एक समय ऐसा भी था जब वे पार्टीज में डांस कर पेट भरते थे. वे कहते हैं ‘मुझे लगता था कि मुझे हीरो के तौर पर कोई कास्ट नहीं करेगा, इसल‍िए मैंने सोचा कि विलन बन जाऊं, खासकर एक डांस‍िंग विलन. मैं पैसे बचाने के लिए पैदल चलता था.’

पार्ट‍ियों में डांस कर पेट भरते थे मिथुन 
‘मैं बड़ी बड़ी पार्टीज में डांस करता था क्योंक‍ि मुझे वहां खाने को मिल जाता था. मैं ये लेक्चर नहीं दे रहा लेक‍िन बच्चा अपने सपनों को इतना मजबूर कर दो कि वो शरमा जाए.’ मिथुन चक्रवर्ती की यह कहानी भला किसे ना रूला दे. एक्टर ने अपनी जवानी के दिनों में खूब मेहनत की है और उसका नतीजा आज पूरी दुन‍िया के सामने है. एक्टर की मेहनत का ही फल है कि आज वे बीते जमाने के सुपरस्टार्स में ग‍िने जाते हैं. उनके डांस मूव्स आज भी बहुत मशहूर हैं.

कंटेस्टेंट की बात सुन भावुक हुए मिथुन-पर‍िणीति 

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

वहीं बात करें हुनरबाज शो की, तो शो में आकाश सिंह के परफॉर्मेंस को सभी ने स्टैंड‍िंग ओवेशन देकर सराहा. अगले राउंड में सिलेक्ट होने के बाद, आकाश ने बताया कि जब वे मुंबई आए तो उनके पास रहने को जगह नहीं थी, वे पेड़ के नीचे सोते थे. वे स्ट्रीट पोल्स और पेड़ों पर अपने स्टंट्स की प्रैक्ट‍िस किया करते थे. उनकी कहानी सुनकर मिथुन और पर‍िणीति चोपड़ा की आंख भर आई.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

error: Content is protected !!