नई दिल्ली. अगर आप ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते और तो नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार एक स्कूटी का 23000 रुपये तक जुर्माना हो सकता है। अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि इतना जुर्माना कैसे हो सकता है तो चलिए बताते हैं…
आपका बिना ड्राइविंग लाइसेंस स्कूटी चलाने के लिए 5000 रुपये का फाइन, बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट गाड़ी चलाने के लिए 5000 रुपये का चालान, बिना इंश्योरेंस 2000 रुपये का चालान, एयर पॉल्यूशन स्टैंडर्ड को तोड़ने के लिए 10 हजार रुपये का जुर्माना और बिना हेलमेट गाड़ी चलाने के लिए 1000 रुपये का जुर्माना आपको भुगतना पड़ सकता है।
नए नियम लागू होने के बाद दिल्ली के रहने वाले दिनेश मदान का गुरुग्राम पुलिस ने 23 हजार रुपये का चालान काट दिया था।
चालान की रसीद के मुताबिक –
दिनेश मदान को बिना ड्राइविंग लाइसेंस, बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट , बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस, बिना पॉल्यूशन और बिना हेलमेट के ड्राइविंग करने को लेकर 23 हजार रुपये का चालान काटा गया था।