भोपाल: राजधानी में सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के मौके पर बीजेपी और सपाक्स कार्यकर्ताओं के बीच विवाद देखने को मिला। यहां पार्टी विशेष झंडे को लेकर दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए और मारपीट की।
दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता और सपाक्स के कार्यकर्ता सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष स्कूल के पास प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे, उसी समय प्रतिमा के पास बीजेपी के झंडे लगे हुए थे, जिसको लेकर सपाक्स के कार्यकर्ताओं ने अपनी अप्पति दर्ज कराई। उसी समय किसी ने बीजेपी का झंडा निकाल दिया, जिससे बीजेपी कार्यकर्ता भड़क गए और सपाक्स के कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह सब पुलिस के सामने हुआ और पुलिस मारपीट का केवल तमाशा देखती रही।