बालाघाट. लाखों की चोरी को अंजाम देने वाला चोरी का मास्टरमाइंड विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज को कोतवाली पुलिस ने यूपी के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। आरोपी यूट्यूब से चोरी की घटना को सिखता था। इसके बाद वीडियो को अपने अन्य साथियों को भेजकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से नकाबपोश मोटरसाइकिल सवार चोर लगातार वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था। 3 चोर पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके थे। वहीं, चोरी का मास्टरमाइंड विपुल द्विवेदी उर्फ महाराज की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। उसके पास से चोरी के लाखों रुपए के मोबाइल और जेवरात भी जब्त किए हैं।