भारत और श्रीलंका के बीच 3 टी20 की सीरीज का दूसरा मैच 26 फरवरी 2022 को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में रोहित शर्मा के निशाने पर इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन के रिकॉर्ड होंगे। वहीं, टीम इंडिया के पास भी जीत का शतक लगाने का मौका होगा।
रोहित शर्मा ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से टीम इंडिया ने 15 में जीत हासिल की है। यदि वह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की जीत सुनिश्चित करते हैं तो इयोन मॉर्गन और केन विलियमसन के रिकॉर्ड तोड़ देंगे।
केन विलियमसन ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान 30 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से न्यूजीलैंड ने 15 में जीत हासिल की है। वहीं, इयोन मॉर्गन ने घरेलू मैदान पर बतौर कप्तान 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से इंग्लैंड ने 15 में जीत हासिल की है। यानी दूसरे टी20 में श्रीलंका को हराने के साथ ही रोहित शर्मा घरेलू मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कप्तान बन जाएंगे।
टीम इंडिया की बात करें तो उसने अब तक 157 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 99 में जीत हासिल की है। यदि दूसरे टी20 में भारत श्रीलंका को हरा देता है तो वह टी20 इंटरनेशनल में अपनी जीत का शतक पूरा कर लेगा।
यही नहीं, टी20 इंटरनेशनल में वह पाकिस्तान के बाद 100 या उससे ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में पाकिस्तान पहले नंबर पर है। उसने अब तक 189 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इनमें से उसने 117 में जीत हासिल की है।
धर्मशाला में टीम इंडिया ने अब तक एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला है। इसमें उसे हार झेलनी पड़ी थी। टीम इंडिया ने 2 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैदान पर अपना पहला टी20 मैच खेला था।
साउथ अफ्रीका ने उस मैच में 7 विकेट से जीत हासिल की थी। इसी मैदान पर 15 सितंबर 2019 को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 मैच खेला जाना था, लेकिन वह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था और उसे रद्द करना पड़ा था।