Bhabiji Ghar Par Hai: नेहा पेंडसे ने शो को कहा अलविदा! ये एक्ट्रेस कर रही हैं रिप्लेस

नई दिल्ली. छोटे पर्दे का कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ पिछले कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. शो की कहानी के साथ हर किरदार को काफी पसंद किया जाता है.



नेहा पेंडसे शो को कहेंगी अलविदा

इस शो की एक खासियत यह है कि हर कलाकार अपने आप में बेहद अहम है. इन्हीं में से एक किरदार है ‘नेहा पेंडसे’ का, लेकिन अब खबर आ रही है कि ‘अनीता भाभी’ का किरदार निभाने वाली नेहा ने शो को अलविदा कह दिया है. फैंस खबर के सामने आने के बाद फैंस हैरान और निराश हैं. नेहा से पहले यह रोल सौम्या टंडन निभा रही थीं.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

ये एक्ट्रेस निभाएंगी ‘अनीता भाभी’ का किरदार
दरअसल, एक साल के लिए नेहा पेंडसे ने इस किरदार को निभाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. गोरी मेम के रूप में नेहा को फैंस ने खूब पसंद किया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नेहा जल्द ही शो को अलविदा कहने वाली हैं. अब दर्शक इस बात को जानने के लिए बेकरार हैं कि आखिर नेहा के जाने के बाद ‘अनीता भाभी’ का किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएंगी.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

अपकमिंग एपिसोड के लिए फैंस हुए उत्साहित
सामने आई रिपोर्ट्स का मुताबिक नेहा पेंडसे की जगह मेकर्स ने ‘पिया अलबेला’ फेम एक्ट्रेस शीन दास को अप्रोच किया गया है. हालांकि, अभी तक इसपर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. इस रोल के लिए कई और एक्ट्रेसेस को भी अप्रोच किया जा सकता है, लेकिन शीन का नाम सबसे आगे है.

error: Content is protected !!