CG के ASI ने 9 महीने में घटाया 48 किलो वजन, दो साल पहले था 150 किलो वजन, फिर पुलिसकर्मी ने किया ये न योगा किया न कोई दवाई, बिना जिम गए ओ महीने में कम किया 48 किलो वेट जानिए इसका धांसू ट्रिक

रायपुर. छत्तीसगढ़ पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक विभव तिवारी ने 9 महीने में अपना वजन 150 किलो से 102 किलो कर दिखाया है। अब एएसआई विभव तिवारी की सराहना आईपीएस दीपांशु काबरा ने की है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने कहा की आपकी उपलब्धि बहुत से लोगों को हेल्थी और फिट जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगी। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर सहायक उपनिरीक्षक विभव तिवारी की फोटो पोस्ट की है। आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा है की “छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI विभव तिवारी ने, सिर्फ 9 महीने में अपना वजन 150 किलो से 102 किलो कर दिखाया।”



error: Content is protected !!