बिना फिल्म किये आखिर कैसे चलता है रेखा का घर? कोन उठाता है रेखा का लक्जरी खर्च??

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा आज अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं, जैसा कि सभी जानते हैं कि रेखा इस समय लगभग 67 साल की हैं। लेकिन उम्र के साथ इनकी खूबसूरती बढ़ती जा रही है। हालांकि उनकी खूबसूरती का राज कोई नहीं जानता, लेकिन आज वह लाखों लोगों के दिलों में राज जरुर कर रही है.



एक समय था जब रेखा को बॉलीवुड करियर में एक अलग नाम मिला था। माना जाता है कि रेखा ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया है। उतना ही नहीं उनकी खूबसूरती और उनकी निजी जिंदगी को लेकर अक्सर चर्चाऐ भी होती रही है.

वैसे तो आज वो एक अलग अंजाद के साथ जीवन जी रही है. ऐसा माना जाता है कि अभिनेत्री रेखा आज भले ही आलीशान जिंदगी जी रही हों, लेकिन उनका बचपन संघर्षों से भरा हुआ था । आपको बता दें कि अभिनेत्री रेखा तमिल अभिनेता जेमिनी गणेशन और तेलुगु अभिनेत्री पुष्पावल्ली की बेटी हैं। रेखा को बचपन में कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था । एक समय था जब रेखा को उनके सिंपल लुक और सिंपल लाइफस्टाइल की वजह से काम नहीं मिल रहा था . लेकिन रेखा ने हार नहीं मानी और 1976 में आई फिल्म ‘दो अंजाने’ से अपना नाम बनाया। सामान्य तौर पर एक्ट्रेस रेखा आज फिल्मों से दूर ही रही है। ऐसे में उनके लाखों चाहने वाले एक सवाल पूछते हैं कि आज वह आलीशान जिंदगी जीने के लिए कैसे कमा रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : देवगांव की सेवा सहकारी समिति में धान खरीदी का मालखरौदा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष रितेश साहू के मुख्य आतिथ्य में हुआ शुभारंभ

रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस फिल्मों में नजर नहीं आ रही है ये कहना गलत है.
क्योंकि आपको बतादे रेखा आज भी फिल्मों से जुड़ी हुई है यानि जल्द ही यह 2 फिल्मों में नजर आने वाली है। हालांकि वह मुंबई और दक्षिण भारत में अपना घर किराए पर देकर लाखों कमा रही हैं। इसी तरह अभिनेत्री रेखा राज्यसभा की सदस्य हैं। जिससे उन्हें सैलरी मिल रही है.जबकि सालों पहले उन्होंने कई फिल्मों में काम करके करोड़ों की कमाई की थी. जिसके चलते वह आज लग्जरी लाइफ जी रही हैं.

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : पिहरीद और बड़ेसीपत गांव में सेवा सहकारी समिति केंद्रों में धान खरीदी का किया गया शुभारंभ, कार्यक्रम में मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि रहे मौजूद, कहा,'प्रदेश सरकार किसानों के हितों के प्रति है पूरी तरह संवेदनशील'

error: Content is protected !!