लाहौर: विराट कोहली के फैंस पूरी दुनिया में हैं। कोहली के बल्ले से पिछले दो सालों से कोई शतक नहीं निकला है। इंतजार थोड़ा लंबा हो गया है। लेकिन उनकी दीवानगी में कोई कमी नहीं आई है।पड़ोसी देश भी कोहली का दीवाना है। पाकिस्तान में उनके कई फैंस हैं। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में एक कोहली का फैन दिखा। उसके हाथों में एक पोस्टर था, जिसपर लिखा हुआ था, ‘मैं आपका शतक पाकिस्तान में बनते देखना चाहता हूं।’
पाकिस्तान सुपर लीग के मैच के दौरान ये फैन पोस्टर लेकर स्टेडियम में खड़ा था। अब सोशल मीडिया पर ये तस्वीर काफी वायरल हो रही हैं। जिस मैच में विराट का फैन नजर आया, उस मुकाबले में रिजवान और रूसो ने शानदार पारी खेली।
पीएसएल में क्वेटा और मुल्तान के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस ने कप्तान रिजवान ने ताबड़तोड़ 54 गेंदों में नाबाद 83 रन और राइली रूसो ने सिर्फ 26 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली। मुल्तान ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 245 रन बनाए। जवाब में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम 15.5 ओवर में 128 रन ही बना पाई।
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था। तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी। भारतीय टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान के दौरे पर गई थी। दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर न होने की बजह से सिर्फ आईसीसी इवेंट में ही एक दूसरे से भिड़ते हैं। पाकिस्तान की टीम पिछली बार 2012-13 में भारत के दौरे पर आई थी। तब पाकिस्तान ने तीन एकदिवसीय और दो टी20 मुकाबलों खेले थे।