पाकिस्तानी टाइकून ज़ाकिर जाफर के बेटे ज़हीर को शादी से इनकार करने पर पूर्व पाकिस्तानी राजनयिक की 27-वर्षीय बेटी नूर मुकद्दम का रेप करने और सिर कलम करने को लेकर मौत की सज़ा सुनाई गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ज़हीर ने नूर को बंधक बना लिया था और उनकी हत्या से पहले उन्हें दो दिनों तक प्रताड़ित किया था।
ज़हीर जाफर के घर से मुकद्दम का शव मिला था