‘कच्चा बादाम’ के गायक को उनके वायरल गाने के लिए म्यूज़िक कंपनी से इतने लाख रुपये मिले

अपने गाने ‘कच्चा बादाम’ को लेकर चर्चित हुए पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुवन बाड्याकर को गोधूलि बेला म्यूज़िक से ₹3 लाख मिले हैं। दरअसल, इसी म्यूज़िक कंपनी ने उनके गाने को रीमिक्स किया था। गोधूलि बेला म्यूज़िक के गोपाल घोष ने बताया, “हम उन्हें ₹1.5 लाख का चेक दे चुके हैं, बाकी बचे पैसे उन्हें अगले हफ्ते मिल जाएंगे।”



इसे भी पढ़े -  कौन हैं शक्तिकांत दास: जो बने PM मोदी के प्रधान सचिव-2, RBI के पूर्व गवर्नर PMO में क्या करेंगे? जानें

error: Content is protected !!