अपने गाने ‘कच्चा बादाम’ को लेकर चर्चित हुए पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुवन बाड्याकर को गोधूलि बेला म्यूज़िक से ₹3 लाख मिले हैं। दरअसल, इसी म्यूज़िक कंपनी ने उनके गाने को रीमिक्स किया था। गोधूलि बेला म्यूज़िक के गोपाल घोष ने बताया, “हम उन्हें ₹1.5 लाख का चेक दे चुके हैं, बाकी बचे पैसे उन्हें अगले हफ्ते मिल जाएंगे।”