गेंदबाज़ ने एक बार सिर्फ 1 ओवर में दिए थे 77 रन, फेंकी थीं 17 नो बॉल

वेलिंगटन के गेंदबाज़ बर्ट वेंस ने 20 फरवरी-1990 को कैंटरबरी के खिलाफ फर्स्ट-क्लास मैच में 1-ओवर में 77-रन दिए थे। कैंटरबरी को 2-ओवर में 95-रन की ज़रूरत थी और विपक्षी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए वेंस ने 22-गेंद का ओवर फेंका जिसमें 17 नो-बॉल थीं। अंपायर से भूल होने के कारण ओवर में 5 वैध गेंदें ही फेंकी गईं।



मैच में वेंस का गेंदबाज़ी आंकड़ा 1-0-77-0 था
मैच ड्रॉ रहा था, कैंटरबरी जीत से 1 रन पीछे रह गया

error: Content is protected !!