छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा कोरोना के मौतों का सिलसिला, आज 19 लोगों ने तोड़ा दम, मिले इतने नए मरीज

रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण दर में तेजी से गिरावट आ रही है। प्रदेश में आज 2113 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 3489 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 19 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।



आज 2454 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 5.32 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 18,686 संक्रमितों का उपचार जारी है।

इसे भी पढ़े -  Korba Big News : 2 दिनों में 3 महिला चेन स्नेचिंग की शिकार, हरदीबाजार क्षेत्र में हुई तीनों घटनाएं, उठे सवाल ?

जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 342
दुर्ग – 198
राजनांदगांव – 146
बालोद – 31
बेमेतरा – 96
कबीरधाम – 57
धमतरी – 162
बलौदाबाजार – 14
महासमुंद – 35
गरियाबंद – 45
बिलासपुर – 98
रायगढ़ – 72
कोरबा – 37
जांजगीर – 50
मुंगेली – 44
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही – 13
सरगुजा – 86
कोरिया – 38
सूरजपुर – 78
बलरामपुर – 22
जशपुर – 115
बस्तर – 90
कोंडागांव – 62
दंतेवाड़ा – 26
सुकमा – 05
कांकेर – 95
नारायणपुर – 32
बीजापुर – 24

इसे भी पढ़े -  Sheorinarayan Thief : लोहर्सी गांव की बाड़ी में खड़े ट्रैक्टर के पीछे के दोनों चक्कों सहित रिम को अज्ञात चोरों ने चुराया, 80 हजार का ट्रैक्टर मालिक को हुआ नुकसान, केस दर्ज

error: Content is protected !!