कब, कहां और कैसे किसी की क़िस्मत पलटी खा जाए ये बताना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. क़िस्मत वक़्त, उम्र, हालात कुछ नहीं देखती. इसी वजह से कभी उम्मीद न खोने की सलाह दी जाती है. केरल के मज़दूर के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. रोज़ कमाने-खाने वाला ये मज़दूर सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है.
हैरानी की बात है कि ये कि इस मज़दूर ने ये सब 60 साल की उम्र में कर दिखाया है. Khaleej Times की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस दिहाड़ी मज़दूर का नाम, मम्मिक्का है और वो केरल के कोज़िकोड स्थित वेन्नक्कड़ में मज़दूरी का काम करता था. शर्ट-लुंगी पहनने वाला मम्मिक्का अब कोट-पैंट, ब्लेज़र पहनता है और सेलेब्रिटी बन चुका है.
मज़दूर कैसे बना सेलेब्रिटी?
हर किसी की सफ़लता के पीछे किसी न किसी का हाथ ज़रूर होता है. मम्मिक्का की इस सफ़लता के पीछे एक फ़ोटोग्राफ़र थे. शरीक वायालिल नामक फ़ोटोग्राफ़र ने अपनी पैनी नज़रों ने मम्मिक्का को खोज निकाला.
शरीक को मम्मिक्का की शक़्ल-सूरत मलयालम हीरो और म्यूज़िक कंपोज़र, विनायकन टी.के. से काफ़ी मिलती-जुलती लगी. विनायकन कई मलयालम फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं.
शरीक ने मम्मिक्का की कुछ तस्वीरें खिंची और सोशल मीडिया पर डालीं. देखते ही देखते ये तस्वीरें वायरल हो गईं. इसके बाद उन्होंने मम्मिक्का को सूट पहनकर और iPad लेकर खड़े होकर वीडियो के लिए पोज़ करने को कहा. शरीक ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर डाला और ये वीडियो भी वायरल हो गया.
मम्मिक्का अब सोशल मीडिया आइकन बन चुके हैं और हर किसी को उनका मेकओवर पसंद आ रहा है. मम्मिक्का के सोशल मीडिया पेज पर उनकी तस्वीरें रेगुलरली शेयर होती है.
मम्मिक्का को अपनी सफ़लता पर नाज़ है और अब वो दिहाड़ी मज़दूरी करने के अलावा मॉडलिंग में ही क़िस्मत आज़माना चाहते हैं.