बिहार के इस युवा बल्लेबाज ने रचा इतिहास, डेब्यू मैच में ही ठोकी ट्रिपल सेंचुरी, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने

नई दिल्ली. बिहार के 22 साल के बल्लेबाज साकिबुल गनी की फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की धमाकेदार शुरुआत हुई है। वह पहले मैच में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। मिजोरम के खिलाफ गुरुवार 18 फरवरी 2022 को यह खास उपलब्धि हासिल की। इसी के साथ वो रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करते हुए सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। साकिबुल गनी ने मिजोरम के खिलाफ कोलकाता में खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 84।20 के स्ट्राइक रेट से 405 गेंद पर 341 रन की पारी खेली। इस दौरान 56 चौके और 2 छक्के लगाए।



साकिबुल गनी से पहले फर्स्ट क्लास डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड मध्य प्रदेश के बल्लेबाज अजेय रोहेरा के नाम था। उन्होंने 2018-19 के रणजी सीजन में हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब उन्होंने 267 रन की पारी खेली थी। हालांकि, बिहार के साकिबुल ने तो सीधे तिहरा शतक ही जड़ दिया।

एक पारी में सबसे ज्यादा चौके

341 रन की पारी के दौरान साकिबुल ने कुल 56 चौके लगाए जो किसी एक पारी में बल्लेबाज द्वारा रिकार्ड है। इससे पहले केदार जाधव ने साल 2012 में यूपी के खिलाफ खेलते हुए पारी के दौरान 54 चौके लगाए थे। वहीं पुनीत बिष्ट के बल्ले से 2018 में के पारी के दौरान कुल 53 चौके देखने को मिले थे। भारतीय दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने कर्नाटक के खिलाफ साल 2000 में 52 चौके जमाए थे।

error: Content is protected !!