निजी वाहनों से नहीं वसूला जाएगा टोल टैक्स, टोल टैक्स संबंधी नीति में सरकार ने किए प्रावधान

भोपाल: Private Vehicles is Toll Tax Free प्रदेश सरकार ने निजी वाहन मालिकों को राहत देने का फैसला लिया है। दरअसल सरकार ने टोल टैक्स संबंधी नीति में नए प्रावधान किए है, जिसके तहत अब छोटे वाहनों से टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि यह सुविधा राज्य सड़क विकास निगम की बनाई जाने वाली नई सड़कों पर सुविधा मिलेगी।



Private Vehicles is Toll Tax Free मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के लोक निर्माण विभाग ने 200 सड़कों का सर्वे कराया था। इस सर्वे में यह पाया गया था कि टोल टैक्स के रूप में सरकार को मिलने वाले राजस्व में 80 प्रतिशत हिस्सेदारी वाणिज्यिक वाहनों की है। जबकि छोटे वाहनों से सिर्फ 20 प्रतिशत टैक्स की वसूली होती है।

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

 

छोटे वाहनों से राजस्व में हिस्सेदारी कम होने के चलते सरकार ने अब इन वाहनों को कर मुक्त करने का फैसला किया है।

error: Content is protected !!