अब सोशल मीडिया का चलन हैं। यूट्यूब का ट्रेंड लगातार बरकरार है। यू ट्यूब मात्र मनोरंजन का साधन नहीं रह गया बल्कि कमाई का एक बड़ा जरिया बन गया है। दुनिया भर में कई लोकप्रिय यूट्यूबर हैं जो मात्र अपने वीडियो से करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। भारत भी इस क्षेत्र में पीछे नहीं है।



कई भारतीय यूट्यूबर्स ने अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी के दम पर अपने यू ट्यूब चैनल्स को देश भर में लोकप्रिय बना दिया। सोशल मीडिया पर आज उनकी पहचान किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है। अपने दमदार कंटेंट से इन भारतीय यूट्यूबर ने हर किसी का दिल जीता। यह सिलसिला अभी भी जारी है। लोकप्रिय होने के साथ ही कुछ भारतीय यूट्यूबर्स अपने एक एक वीडियो से लाखों रुपये की कमाई कर रहे हैं। इन यूट्यूबर्स की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी है। चलिए जानते हैं भारत के टाॅप 5 यूट्यूबर्स के बारे में, कितने अमीर हैं ये पांच भारतीय यूट्यूबर्स?
गौरव चौधरी
यूट्यूब पर टेक्निकल गुरुजी के नाम से चैनल चला रहे गौरव चौधरी टाॅप भारतीय यूट्यूबर्स की सूची में शामिल हैं। गौरव चौधरी अपने यूट्यूब चैनल पर मोबाइल के रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई सारी जानकारियां देते हैं। गौरव के यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी के करीब 2.19 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। गौरव चौधरी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। दुबई में उनका आलीशान घर है। उनका कार कलेक्शन भी शानदार है। यू ट्यूब से वह करोड़ों की कमाई करते हैं। यूट्यूबर गौरव चौधरी की कुल संपत्ति करीब 326 करोड़ रुपये है।
अमित भड़ाना
अमित भडाना एक कामयाब यूट्यूबर हैं। वह नोएडा में रहते हैं और अपने ही नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं। उनके चैनल के करीब 26 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भडाना की कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये से ज्यादा है।
भुवन बाम
यूट्यूब चैनल वाइंस को चलाने वाले भुवन बाम भी देश की मशहूर यूट्यूबर्स में से हैं। भुवन बाम वन मैन आर्मी की तरह काम करते हैं, यानी एक्टिंग से लेकर राइटिंग तक सबकुछ खुद ही करते हैं। उनके यूट्यूब चैनल पर 19 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भुवन बाम की कुल संपत्ति 41 करोड़ रुपये है।
निशा मधुलिका
प्रसिद्ध और अधिक कमाई करने वाले यूट्यूबर्स में निशा मधुलिका का नाम भी शामिल हैं। निशा मधुलिका एक भारतीय शेफ हैं और रेस्तरां कंसल्टेंट के साथ ही यू ट्यूब चैनल भी चलाती हैं। निशा 63 साल की हैं और अपने हुनर से एक फेमस यूट्यूब चैनल चलाती हैं। उनके चैनल के करीब 1.23 करोड़ सब्सक्राइबर हैं। मधुलिका की कुल संपत्ति 33 करोड़ रुपये है।
अजय नागर
कैरी मिनाटी नाम के यूट्यूब चैनल को अजय नागर चलाते हैं। अजय नागर की बड़ी फैन फॉलोइंग है। उनके चैनल पर 32.5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। अजय नागर महज 22 साल के हैं लेकिन अपनी मेहनत और क्रिएटिविटी से उन्होंने लगभग 32 करोड़ की कुल संपत्ति बना ली है।






