क्या है रूस का ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’?

रूस के थर्मोबैरिक बम या ‘फादर ऑफ ऑल बॉम्ब्स’ को दुनिया का सबसे शक्तिशाली गैर-परमाणु बम कहा जाता है। रूस द्वारा 2007 में विकसित इस बम के विस्फोट से इतनी ऊर्जा और गर्मी निकलती है कि यह लक्ष्य को भाप में बदल देता है। पश्चिमी देशों को आशंका है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस इसका इस्तेमाल कर सकता है।



इसे वैक्यूम बम भी कहा जाता है

error: Content is protected !!