जब Rekha से पूछा गया, क्या आप Amitabh Bachchan से प्यार करती थी ? एक्ट्रेस ने Jaya Bachchan का नाम लेकर दिया ये जवाब…

भले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने रेखा (Rekha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी बात न की हो, लेकिन रेखा (Rekha) ने कई बार अपने प्यार का इज़हार किया.



(Rekha) अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रही हैं, वहीं ,रेखा (Rekha) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) के प्यार के किस्से हर किसी की जुबां पर हुआ करते थे. भले ही अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachcha) ने रेखा (Rekha) के साथ अपने रिश्ते को लेकर कभी बात न की हो, लेकिन रेखा (Rekha) ने कई बार अपने प्यार का इज़हार किया. वहीं, एक इंटरव्यू में रेखा (Rekha) ने बिग बी (Amitabh Bachchan) से जुड़े कई सवालों के जवाब दिए थे.

इसे भी पढ़े -  अर्टिगा, इनोवा को टक्कर देने आ रही 4 धांसू 7-सीटर, 2025 में होगी लॉन्च! जानिए संभावित फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब रेखा से सवाल किया गया कि ‘क्या कभी वो अमिताभ बच्चन से प्यार किया करती थीं?’ इस पर रेखा ने कहा, ‘बिल्कुल, ये कोई सवाल है? अभी तक मुझे एक भी ऐसा आदमी, महिला या फिर बच्चा नहीं मिला, जो उन्हें पसंद नहीं करता हो तो फिर मुझे सबसे अलग क्यों किया जाता है ? मैं इंकार करती हूं क्या? मुझे उनसे बिल्कुल प्यार है’.

हालांकि, इस दौरान रेखा ने ये भी कहा कि, ‘अमिताभ बच्चन के साथ उनका कभी कोई पर्सनल रिलेशन नहीं रहा.’ इसके अलावा इंटरव्यू में रेखा ने जया बच्चन के बारे में भी बात की और कहा, उनकी जया बच्चन के साथ कोई अनबन नहीं रही. रेखा ने कहा, ‘वो एक बहुत ही समझदार महिला हैं. हम दोनों एक ही बिल्डिंग में रहते थे. हमारा मज़बूत रिश्ता था. वो मेरे लिए दीदी भाई की तरह थीं और अभी भी हैं, उन्हें मुझसे कोई नहीं छीन सकता, फिर चाहे कुछ हो जाए. मैं भगवान का शुक्र मानती हूं कि उन्हें भी इस बात का एहसास है. हम जब भी एक-दूसरे से मिलते हैं तो काफी बातें करते हैं.’

इसे भी पढ़े -  Sakti News : नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने बुधवारी बाजार का लिया जायजा, प्रभावित लोगों को दुकान दिलाने के बारे में की गई चर्चा

error: Content is protected !!