Miss universe Harnaaz sandhu : वज़न बढ़ने को लेकर ट्रोल किए जाने के बाद मिस यूनिवर्स हरनाज़…. इस बीमारी के वजह से बढ़ा वजन

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने वज़न बढ़ने को लेकर ट्रोल किए जाने के बाद खुलासा किया है कि वह सीलिएक बीमारी से पीड़ित हैं। उन्होंने कहा, “पहले मुझे ‘वह बहुत पतली है’ कहकर बुली किया गया और अब वे ‘वह मोटी है’ कहकर बुली करते हैं।” उन्होंने बताया, “मैं गेहूं का आटा व अन्य कई चीज़ें नहीं खा सकती।”



error: Content is protected !!