रातोंरात लखपति बने रिक्शा चालक ने किया ऐसा काम, लोग जमकर कर रहे तारीफ, पुलिस ने किया सम्मानित

नागपुर: बहुत से लोग रातोंरात अमीर बनने का सपना देखते हैं। मगर ये सपना हर कोई पूरा नहीं कर पाता। फिर भी कुछ लोग किस्मत के धनी होते हैं, जो वाकई में रातोंरात लखपति बन जाते हैं। ऐसे ही कुछ हुआ है नागपुर में। जहां एक रिक्शा चालक लखपति बनने के बाद कुछ ऐसा काम किया जिसकी आज लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।



 

दरअसल रिक्शा चालक ने ईमानदारी पेश करते हुए लाखों रुपए का बैग लौटाया है।  वहीं नागपुर पुलिस ने एक रिक्शा चालक और एक दिव्यांग यात्री को वाहन में मिले 1.50 लाख रुपये नकदी से भरा बैग लौटाने पर उन्हें सम्मानित किया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : बाराद्वार थाना प्रभारी अनवर अली ने चुनाव में ड्यूटी करने वाली कोटवार महिलाओं एवं थाना स्टॉफ की महिला पुलिसकर्मी का महिला दिवस में किया सम्मान, सम्मान पाकर महिलाओं में दिखी खुशी

एक अधिकारी ने बताया कि रिक्शा चालक सुशील पुंडलिक लहुतारे और यात्री दिनेश आनंद थावरे  ने शनिवार को महबूब हसन नामक एक व्यक्ति द्वारा वाहन में छोड़ा गया बैग लौटा दिया था। उन्होंने कहा, ‘‘थावरे रिक्शा में सवार हुए और लहुतारे को बैग के बारे में बताया।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : चरौदा में सहायक संचालक मछली पालन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा हुए शामिल, मछुवारा समितियों को किया सामग्री का वितरण

error: Content is protected !!