इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर में प्यार और लूट का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. इस मामले में एक तरफ बॉयफ्रेंड लोगों को लूटता है, तो दूसरी तरफ उसके पकड़े जाने पर गर्लफ्रेंड ब्याज पर बाजार से रुपये लेती है और उसे छुड़ाती है. इसके बाद बॉयफ्रेंड फिर इस ब्याज और कर्चा चुकाने लूट करने लगता है. इसके बाद फिर गर्लफ्रेंड पुलिस थाने जाती है और रहम की भीख मांगकर जमानत करा देती है.
इस अजीबो-गरीब मामले का खुलासा उस वक्त हुआ, जब विजय नगर पुलिस ने शुक्रवार देर रात एक बदमाश को पकड़ लिया.विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी के मुताबिक, इलाके में लूट की घटनाओं को लेकर पुलिस चिंता में थी. इसलिए लुटेरों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया गया. लेकिन, इससे भी जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो दूसरा उपया किया.
पुलिस ने उन सभी आरोपियों के रिकॉर्ड खंगाले, जो जेल गए थे. विजय नगर के उन लूटेरों की लिस्ट निकाली गई, जो सिर्फ महंगे मोबाइल लूटते थे. इस दौरान पता चला कि 22 साल का बदमाश विशाल नानेरिया हाल ही में जमानत पर छूटा है. इस आरोपी पर पलासिया, लसूड़िया और हीरानगर सहित कई थानों में 8 से अधिक मामले दर्ज हैं.पुलिस ने विशाल को दोबारा हिरासत में लेकर पूछताछ की.
उसने बताया कि उसने कुछ दिनों पहले डकैती की साजिश रची थी. इसी आरोप में वो कुछ दिनों से जेल में था. पता चला कि उसकी जमानत गर्लफ्रेंड ने कराई. उसने जमानत के लिए लोगों से ब्याज पर 40 हजार रुपये उधार लिए. इधर, जमानत मिलने में लंबा समय लग रहा था और लोग गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहे थे. इसलिए जेल से बाहर आते ही विशाल फिर लोगों को लूटने लगा.
गर्लफ्रेंड पुलिस से लगाती गुहार
विशाल ने पुलिस को बताया कि जब भी पुलिस उसे पकड़ती है तो गर्लफ्रेंड उसे छुड़ाने थाने पहुंच जाती है. वह पुलिस अधिकारियों से रहम की भीख मांगती कि विशाल का ये अपराध आखिरी है, इसलिए उसे छोड़ दो. वह पुलिस से कहती कि मैं हद से ज्यादा रुपया उधार ले चुकी हूं, लोग अब परेशान करते हैं.