महिला ने सरप्राइज़ के लिए….आंख बंद कराकर मंगेतर का रेता गला, अस्पताल में भर्ती… आखिर क्या थी, वजह…पूरी खबर पढिए 

आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली ज़िले में सोमवार को एक महिला ने अपने मंगेतर की सरप्राइज़ के लिए आंख बंद कराने के बाद उसका गला रेत दिया। पुलिस के अनुसार, शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बकौल पुलिस, घायल शख्स ने बताया कि उसकी मई में महिला से शादी होने वाली है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : मालखरौदा के जपं उपाध्यक्ष रितेश साहू ने 10 लाख के लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का किया भूमिपूजन, लोगों को धूल-मिट्टी और कीचड़ युक्त सड़क से मिलेगी मुक्ति, स्थानीय लोगों ने सीसी रोड निर्माण के लिए जपं उपाध्यक्ष का जताया आभार

error: Content is protected !!