Gold Price Today: सोना ग्राहकों की आई मौज, लगातार….दूसरे दिन सोने-चांदी के दामो मे….बड़ी गिरावट देखिए

अगर आप भी शादी-विवाह के सीजन में सोना-चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है। लगातार दूसरे दिन आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।



आज सोना 947 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 2062 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता हुई है। इस गिरावट के बाद सोना 3648 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 11698 रुपये प्रति किलो सस्ता मिल रही है। इसके साथ सोना 52500 और चांदी 68000 रुपये के करीब आ गई है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन (20 April) बुधवार को सोना 947 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 52552 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना को 53499 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 2062 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 68282 रुपये के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन चांदी 70344 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में गिरावट देखी जा रही है। एमसीएक्स पर आज सोना 429 रुपये की गिरावट के साथ 52320 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 740 रुपये की गिरावट के साथ 68030 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : सामुदायिक भवन में प्रथम ओबीसी महासभा सम्मेलन आयोजित, ओबीसी समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका, नगर पंचायत, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच का किया गया सम्मान

ऑलटाइम हाई से सोना 3648 और चांदी 11698 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस गिरावट के बाद सोना अभी भी अपने ऑलटाइम हाई से करीब 3648 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 11698 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 52552 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 52342 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 48138 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 39414 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 30743 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

इसे भी पढ़े -  Malkharouda News : जनपद पंचायत के सभाकक्ष में NDRF की टीम द्वारा आपदा से बचाव के संबंध दिया गया प्रशिक्षण, जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा सहित अन्य लोग रहे मौजूद

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार की तरह अंतर्राष्ट्रीय बाजार में भी सोना और चांदी दोनों गिरावट के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 10.08 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 1939.72 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 24.93 डॉलर की ग‍िरावट के साथ 0.18 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 68300

मुंबई- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 68300

कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 68300

चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 49570, 24ct Gold : Rs. 54100, Silver Price : Rs. 73500

हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 73500

बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 73500

मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 73500

अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 49200, 24ct Gold : Rs. 53670, Silver Price : Rs. 68300

सूरत- 22ct Gold : Rs. 49200, 24ct Gold : Rs. 53670 Silver Price : Rs. 68300

इसे भी पढ़े -  Sakti News: विश्व आदिवासी दिवस पर नगर में निकली भव्य रैली, नपा अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने किया आदिवासी भाई-बहनों का स्वागत

नागपुर- 22ct Gold : Rs. 49180, 24ct Gold : Rs. 53650, Silver Price : Rs. 68300

पुणे- 22ct Gold : Rs. 49180, 24ct Gold : Rs. 53650, Silver Price : Rs. 68300

भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 49150, 24ct Gold : Rs. 53620, Silver Price : Rs. 68300

चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53770, Silver Price : Rs. 68300

जयपुर- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53770, Silver Price : Rs. 68300

लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 49300, 24ct Gold : Rs. 53770, Silver Price : Rs. 68300

पटना- 22ct Gold : Rs. 49180, 24ct Gold : Rs. 53650 Silver Price : Rs. 68300

error: Content is protected !!