IPL 2022: गहरा रहा है….कोरोना का संकट, DC vs PBKS के मुकाबले को लेकर आई….बड़ी खबर पढिए

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में कोरोना का असर नजर आने लगा है. दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना संक्रमण के 5 मामले सामने आने के बादबुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाले मुकाबले का वेन्यू बदल दिया गया है. अब यह मुकाबला पुणे के एमसीए स्टेडियम के बजाय मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा.



बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक जानकारी दी है. आईपीएल के बायो-बबल में कोरोना के और नए मामले न आए, इसके मद्देनजर ही बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है.

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले के वेन्यू में यह बदलाव दिल्ली कैपिटल्स में कोरोना के पांच नए मामले सामने आने के बाद हुआ है. बता दें कि 15 अप्रैल को दिल्ली टीम के फिजियोथेरेपिस्ट पैट्रिक फरहार्ट संक्रमित पाए गए थे.

इसके अगले दिन टीम के मसाज थेरेपिस्ट चेतन कुमार की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके दो दिन बाद टीम के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मिचेल मार्श वायरस की चपेट में आ गए. इसी दिन टीम के दो और सदस्य डॉक्टर अभिजीत साल्वी और सोशल मीडिया मैनेज करने वाले आकाश माने भी कोरोना संक्रमित पाए गए.

error: Content is protected !!