Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: इस तरह हुई थी….बाबूजी उर्फ…अमित भट्ट की शो में एंट्री, जानिए किस…एक्टर ने सुझाया था नाम?

कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ साल 2008 से लगातार प्रसारित हो रहा है. इतने सालों में इस टीवी सीरियल ने कई उतार चढ़ाव देखें हैं लेकिन बावजूद इसके यह टीवी सीरियल आज भी लोगों का हॉट फेवरेट बना हुआ है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में ना सिर्फ शानदार कहानियां बल्कि एक से बढ़कर एक किरदार भी नज़र आते हैं. इनमें जेठालाल बने दिलीप जोशी से लेकर बापूजी बने अमित भट्ट और बबिता जी बनीं मुनमुन दत्ता तक शामिल हैं. बहरहाल, आज हम आपको इस सीरियल की कास्टिंग से जुड़ा एक मजेदार वाकया सुनने जा रहे हैं.



मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमित भट्ट का नाम बापूजी के रोल के लिए किसी और ने नहीं बल्कि दिलीप जोशी ने ही सजेस्ट किया था. कहते हैं कि जेठालाल का किरदार फाइनल होने के बाद मेकर्स को बापूजी का किरदार निभाने वाले कलाकार की तलाश थी

ऐसे में दिलीप जोशी ने अमित भट्ट का नाम मेकर्स को सजेस्ट किया था. आपको बता दें कि दिलीप जोशी के सुझाव के बाद मेकर्स ने बिना किसी ऑडिशन के अमित भट्ट को बापूजी के किरदार के लिए फाइनल कर लिया था.


बात यदि अमित भट्ट की करें तो वे हिंदी और गुजराती सिनेमा का बड़ा नाम हैं. अमित कई फिल्मों और टीवी सीरियल में भी काम कर चुके हैं लेकिन उन्हें सही मायनों में पहचान कॉमेडी टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से ही मिली थी. बताते चलें कि अमित भले ही टीवी सीरियल में दिलीप जोशी के पिता की भूमिका में नज़र आते हैं लेकिन उम्र में वे दिलीप जोशी से छोटे हैं.

error: Content is protected !!