रायपुरः एक मई को भूपेश कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है। ये बैठक मुख्यमंत्री निवास में आयोजित होगी। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस बैठक में सीएम भूपेश बघेल के प्रदेश स्तरीय दौरे को लेकर चर्चा की जाएगी। वहीं कैबिनेट की इस बैठक में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की राशि बढ़ाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा होने की संभावना बनी हुई है।