मिर्जापुर- मिर्जापुर’ (Mirzapur) काफी मशहूर वेब सीरीज है. इसके अभी तक दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल, श्रिया पिलगांवकर और श्वेता त्रिपाठी जैसे सितारों ने काम किया है. इस वेब सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं
सेक्रेड गेम्स- वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’ के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. विक्रम चंद्रा की नॉवेल ‘सेक्रेड गेम्स’ (Sacred Games) पर आधारित इस सीरीज को अनुराग कश्यप और नीरज घेवान ने निर्देशित किया है. सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर इस वेब सीरीज को बहुत पसंद किया गया.
द फैमिली मैन– प्राइम वीडियो की क्राइम-थ्रिलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) में पारिवारिक पृष्ठभूमि पर राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत जासूसी की ऐसी कहानी दिखाई गई है, जो रोंगटे खड़े कर देने वाली है. इस वेब सीरीज में मनोज बाजपेयी लीड रोल में हैं.
आश्रम- बॉबी देओल ने वेब सीरीज ‘आश्रम’ (Ashram) से डिजिटल डेब्यू किया है. इसके दो सीजन रिलीज हो चुके हैं. इस वेब सीरीज में रेप केस में जेल की सजा भुगत रहे स्वयंभू बाबा राम रहीम की कथित कहानी दिखाया गया है, जिसे लेकर काफी विवाद भी हो चुका है. ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर इसे मुफ्त में देखा जा सकता है.
दिल्ली क्राइम– दिल्ली क्राइम’ (Delhi Crime) वेब सीरीज में दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया गैंगरेप घटना को दिखाया गया है. इसमें शेफाली शाह, आदिल हुसैन, रसिका दुग्गल और आकाश दाहिया जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया है. ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है.