रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच YouTube का बड़ा एक्शन, रूसी संसद के चैनल को किया ब्लॉक

मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) को शुरू हुए 6 हफ्ते का वक्त बीत चुका है. रूस पर अमेरिका समेत कई देशों ने आर्थिक प्रतिबंध लगाए हैं. इस बीच अब वीडियो होस्टिंग सर्विस YouTube ने रूस की संसद का चैनल ब्लॉक कर दिया गया. रूसी संसद के निचले सदन के Youtube चैनल ‘द स्टेट डुमा’ (The State Duma) को ब्लॉक कर दिया है.



 

यूट्यूब चैनल पर थे 1,45,000 सब्सक्राइबर
चैनल ने सोशल मीडिया मंच टेलीग्राम पर इस प्रतिबंध के बारे में जानकारी शेयर की. साथ ही कहा कि उसके यूट्यूब चैनल पर 1,45,000 सब्सक्राइबर थे. रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स द्वारा इस संबंध में पूछे गए सवाल पर दी गई प्रतिक्रिया में गूगल ने अपने इस कदम को लेकर कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया. हालांकि, कहा कि कंपनी सभी लागू प्रतिबंधों और व्यापार अनुपालन कानूनों’ का पालन करती है.

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

रूस ने चैनल बहाल करने की मांग की
रूस के सरकारी संचार नियामक ने मांग की है कि यूट्यूब रूसी संसद के चैनल को बहाल करे. स्टेट डुमा के स्पीकर व्याचेस्लाव वोलोडिन ने संसद के यूट्यूब चैनल के खिलाफ की गई कार्रवाई को अमेरिका द्वारा नागरिकों की स्वतंत्रता एवं उनके अधिकारों के उल्लंघन का एक और उदाहरण करार दिया.

इसे भी पढ़े -  Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

 

Saxo Bank ने भी लगाए प्रतिबंध
वहीं, इससे पहले Saxo Bank ने रूस व बेलारूस के क्लाइंट्स के साथ काम काम करने से इनकार कर दिया है. बैंक ने बयान जारी करते हुए रूस और बेलारूस के क्लाइंट्स को सूचित किया कि 6 जून से वह प्रतिबंधों के कारण उनके ब्रोकरेज खाते बंद कर देगा.

error: Content is protected !!