अंबाती रायडू ने किया संन्यास का ऐलान ! फिर ऐसा कर फैंस को किया हैरान… जानिए…

चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेयर अंबाती रायडू ने आईपीएल से संन्यास लेने की घोषणा की है। आईपीएल 2022 का यह सीजन रायडू का आखिरी सीजन होगा। इस सीजन में उनकी टीम चेन्नई के सिर्फ दो मैच ही बचे हैं। चेन्नई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है।



अंबाती रायडू ने अब तक आईपीएल में 187 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होने 29.08 की औसत से 3290 रन बनाए हैं। रायडू ने अपने आईपीएल करियर में एक शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं। आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर 100 रन रहा है।

ट्वीट कर दी जानकारी

अंबाती रायडू ने ट्वीट कर सन्यास की घोषणा की। रायडू ने ट्वीट में लिखा है कि, ‘मैं यह ऐलान करते हुए खुश हूं कि यह IPL सीजन में आखिरी होगा। लीग में खेलना मेरे लिए सबसे अच्छा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : भाजपा कार्यालय में विशेष गहन पुनरीक्षण SIR कार्यशाला का किया गया आयोजन, संगठन को मजबूत करने विभिन्न बिंदुओं पर की गई चर्चा

मैं 13 सालों तक दो बड़ी टीमों का हिस्सा रहा हूं। मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनकर शानदार सफर रहा। इसके लिए उनका धन्यवाद।

‘ हालांकि, इसके कुछ देर बाद ही रायडू ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया। ऐसे में सभी लोग ये सोच रहे हैं कि क्या सच में रायडू ने यह ट्वीट किया या फिर कोई और बात है।

2019 में लिया था इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास, फिर की थी वापसी

इसे भी पढ़े -  Baradwar News : लोहराकोट गांव की महिलाओं ने बढ़ती नशाखोरी को लेकर महुआ शराब, गांजा की बिक्री बंद कराने सरपंच के नेतृत्व में SP को सौंपा ज्ञापन, बाराद्वार थाना प्रभारी नरेंद्र यादव को भी सौंपा गया ज्ञापन

इससे पहले 2019 में भी अंबति रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से नाराज होने के बाद उन्होंने यह घोषणा की थी।

उनका नाम वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाई के तौर पर शामिल था।

इसके दो महीने बाद ही उन्होंने संन्यास तोड़ दिया था और हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन को भेजे ईमेल भेजकर दोबारा क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी। इससे पहले 2018 में ही रायडू ने सीमित ओवर पर ध्यान लगाने के लिए प्रथम श्रेणी के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

error: Content is protected !!