कार खरीदने के शौकीनों को बड़ा झटका, इस माह से महंगी…होने जा रही है नई गाड़ी

नई दिल्लीः 1 यदि आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। आने वाले दिनों अब कार खरीदना महंगा हो जाएगा। दरअसल, 1 जून से नई कार खरीदना महंगा होने जा रहा है। इसकी वजह है कि 1 जून से थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम महंगा होगा। यह महंगाई 1500 CC तक की कारों के लिए हो सकती है।



इसे भी पढ़े -  Sakti News : 'स्वदेशी अपनाओ, विदेशी भगाओ अभियान' में गूंजा संकल्प, सक्ती में चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिलाई शपथ

1 नई निजी कार के लिए थर्ड पार्टी प्रीमियम का भुगतान अब 23% अधिक (1000 cc तक) (3 एकमुश्त 3 वर्ष) करना होगा। इसके अलावा 1100 CC से 1500 CC की कारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम 11% अधिक भरना होगा।

बाइक खरीददारों पर भी पड़ेगा असर
साथ ही नए दोपहिया वाहन खरीददारों के लिए भी यह महंगाई असर डालेगी। बता दें कि बाइक खरीददारों का थर्ड पार्टी प्रीमियम अब 17% अधिक देना होगा।

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : 2 सितंबर को निःशुल्क नेत्र रोग एवं मोतियाबिंद जांच एवं निदान शिविर आयोजित, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमल किशोर पटेल द्वारा कराया जा रहा आयोजन

error: Content is protected !!