रब ने बना दी जोड़ी! संभल के साढ़े तीन फिट के रेहान को मिली दुल्हनिया, लंबे इंतजार के बाद खाया शादी का लड्डू

साढ़े 3 फीट कद के शख्स की यूपी में 3 फीट की महिला से हुई शादी, कहा- बहुत खुशी हो रही है



रामपुर (उत्तर प्रदेश) में साढ़े 3 फीट कद के मोहम्मद रेहान नामक शख्स की शनिवार को 3 फीट कद की महिला के साथ शादी हुई जिसकी तस्वीर सामने आई है। रेहान ने कहा, “बहुत खुशी हो रही है…कई वर्षों के बाद मेरी शादी हो रही है। काफी समय से इंतज़ार कर रहा था…अल्लाह ने आज मुझे यह दिन दिखाया है।”

इसे भी पढ़े -  Chandrapur News : किरारी गांव में विधानसभा स्तरीय 'आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान' कार्यक्रम आयोजित, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, जिला संयोजक सहित अन्य भाजपा नेता रहे मौजूद

error: Content is protected !!